Pages

Friday 29 July 2016

बिहार के बक्सर से दयाशंकर सिंह गिरफ्तार

बक्सर। बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया है. गौर हो कि मायावती पर टिप्पणी करने के
बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. वहीं उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर रखा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दयाशंकर की गिरफ्तारी की पुष्टि बक्सर के एसपी उपेंद्र शर्मा ने भी की है. उन्हें यूपी पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. बक्सर का इलाक यूपी के बलिया से सटा है जहां से दयाशंकर ताल्लुक रखते हैं. बता दें कि दयाशंकर सिंह बीते दिनों झारखंड के देवघर में देखे गये थे. इससे पहले दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी खारिज होने के बाद यह उम्मीद जतायी जा रही थी कि वह आत्मसमर्पण कर सकते हैं. जिसके मद्देनजर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी तेज कर दी थी. लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजिल सैनी ने बताया था कि दो-तीन दिन में पुलिस अदालत से दयाशंकर के खिलाफ कुर्की का आदेश हासिल कर लेगी. कुर्की के आदेश जारी होने पर दयाशंकर की मुश्किलें बढ़ने की संभावना थी. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद दयाशंकर के खिलाफ हजरतगंज थाने में एससी-एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद से ही दयाशंकर सिंह फरार चल रहे थे. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. इस मामले में दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने भी मायावती और बसपा नेता नसीमुददीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। (यूएनएस)

No comments:

Post a Comment