Pages

Sunday 24 July 2016

समाज से गैरबराबरी का खात्मा है बसपा का मिशन

जनपद के सभी नौ विस सीटों पर जीतेगी बसपाः दिनेश टण्डन
जौनपुर (सं.) 24 जुलाई। समाज से गैरबराबरी का खात्मा हमारी पार्टी का मिशन है तथा मानवतावादी व समतामूलक समाज की स्थापना को प्रतिबद्ध है हमारी पार्टी। उक्त बातें बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर, राज्यसभा सदस्य एवं जोनल कोआर्डिनेटर वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद मण्डल मुनकाद अली ने आयोजित सदर विसस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये कही।
यह कार्यक्रम नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित सिद्धार्थ उपवन के प्रांगण में आयोजित था। इस दौरान उन्होंने पार्टी सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश का हवाला देते हुये नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष दिनेश टण्डन को सदर विस क्षेत्र से पार्टी का प्रभारी/प्रत्याशी घोषित किया। मालूम हो कि श्री टण्डन जौनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर लगातार 3 बार से कब्जा जमाये हुये हैं।
इसी क्रम में राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व कैबिनेट मंत्री व जोनल कोआर्डिनेटर वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद मण्डल इन्द्रजीत सरोज ने बसपा को महज एक सियासी दल ही नहीं, बल्कि आंदोलन बताया और कहा कि भाईचारे के इस आंदोलन में पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों की अहम् भूमिका है।
इसके अलावा सम्मेलन को पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, जोन कोआर्डिनेटर डा. लक्ष्मीकांत जी, शोभनाथ चौधरी, पारसनाथ पासी सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसी क्रम में बसपा संस्थापक कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये सदर विस प्रभारी/प्रत्याशी दिनेश टण्डन ने कहा कि
जनपद के सभी 9 विस क्षेत्रों में बसपा की जीत होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष अमरजीत गौतम ने किया। इस अवसर पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रहे।





दिनेश टण्डन के नाम की घोषणा होते ही गूंजी ताली की गड़ागड़ाहट
जौनपुर (सं.) 24 जुलाई। बसपा की सदर विधानसभा स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ जहां तमाम मंचासीन अतिथियों की उपस्थिति में नगर के विकास पुरूष दिनेश टण्डन के नाम की सदर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी के रूप में घोषणा किया गया। श्री टण्डन के नाम की घोषणा होते ही वहां उपस्थित बसपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी लोगों ने हर्ष ध्वनि से इस तरह से स्वागत किया कि उनकी गड़गड़ाहट से पूरा पण्डाल गूंज गया। इस दौरान देखा गया कि कार्यक्रम में बसपाइयों के अलावा सैकड़ों की संख्या में व्यापारी व समाजसेवी मौजूद रहे। सभी धर्मों व जाति के लोगों ने श्री टण्डन का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये बसपा सुप्रीमो के प्रति आभार जताया।
सम्मेलन में इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
जौनपुर (सं.) 24 जुलाई। जिला प्रभारी अमरदेव गौतम, युवा नेता मिर्जा जावेद सुल्तान, जेपी सिंह, महंथ अवधेश चन्द्र भारद्वाज जी महाराज, दिलीप विश्वकर्मा, समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी, युवा व्यवसायी चेतन टण्डन, संतोष अग्रहरि, राजेश राव, समाजसेवी बाघ सिंह चौहान, सै. तनवीर अब्बास, संजीव भारती, भइया लाल, ठेकेदार अजय मौर्य, अशोक गौतम, डा. संग्राम भारती, इं. तपेश विक्रम मौर्य, डा. निलेश सिंह, डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ, सै. मो. मुस्तफा, श्रीमोहन यादव, तौफीक अहमद, शम्भू गौतम, राम नारायण सेठ मामा, संजय सिंह, मुनिराज यादव, सरदार खड्ग सिंह, सरदार गुरूविन्दर सिंह, समाजसेवी दीपक चिटकारिया, अमित टण्डन, राजीव कपूर, हरेन्द्र सिंह, पारसनाथ साहू, लिंकन गुप्ता, अरूण त्रिपाठी, शम्सी आब्दी, अजय आनन्द, राजदेव यादव, संजय कन्नौजिया, देवनन्द शर्मा, रामजीत मौर्य, शीतला प्रसाद तिवारी, रवि श्रीवास्तव, रवि मिंगलानी, राधेरमण जायसवाल, राकेश जायसवाल के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।
दिनेश टण्डन व चेतन टण्डन ने अतिथियों को भेंट किया स्मृति चिन्ह
जौनपुर (सं.) 24 जुलाई। नगर में आयोजित बसपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के तमाम नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान बसपा के सदर विस प्रभारी/प्रत्याशी दिनेश टण्डन व उनके नेता युवा व्यवसायी चेतन टण्डन ने मुख्य अतिथि सांसद मुनकाद अली, राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज सहित अन्य अतिथियों को जहां माल्यार्पण करके स्वागत किया, वहीं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। मंचासीन अतिथियों को सम्मानित करने के दौरान मंच पर तमाम शुभचिंतकों की मौजूदगी रही।
मिर्जा जावेद ने समर्थकों के साथ मुनकाद अली व इन्द्रजीत सरोज का किया जोरदार स्वागत
जौनपुर (सं.) 24 जुलाई। बसपा के कई मण्डलों के जोनल कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सदस्य मुनकाद अली और राष्ट्रीय महामंत्री इन्द्रजीत सरोज का जनपद आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। यह स्वागत युवा बसपा नेता मिर्जा जावेद सुल्तान ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपने कटघरा स्थित आवास पर किया। इस दौरान देखा गया कि कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फूल की पंखुड़ियों की वर्षा किया जिसके बाद श्री सुल्तान के अलावा तमाम लोगों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जावेद सुल्तान, आरिफ मुस्कान, रफत मिर्जा, इम्तेयाज आलम, फैजी मुगल, अनवार आब्दी, अंचल गौतम, मिर्जा अली, अजहर हैदर, मेंहदी, साकिब मिर्जा के अलावा सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शुभचिंतक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment