Pages

Wednesday 27 July 2016

शिक्षा विभाग पर भारी पड़ रहा प्राइमरी पाठशाला का प्रधानाध्यापक

बढ़ौली नोनियान सरकारी स्कूल के बच्चों सहित अभिभावक परेशान
शिक्षा समिति का गठन करके बाहरी व्यक्ति को बनाया गया अध्यक्ष
जौनपुर (सं.) 27 जुलाई। जनपद के सिकरारा क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला बढ़ौली नोनियान के प्रधानाध्यापक लगातार सुर्खियों में बनते चले जा रहे हैं। उनके द्वारा की जा रही एक से बढ़कर एक कारस्तानी से
file photo
जहां अभिभावकों में रोष व्याप्त है, वहीं शिकायत करने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुये हैं जो समझ से परे है। विद्यालय में खाना बनाने वाली महिलाओं से प्रार्थना करवाने वाले प्रधानाध्यापक शिवशंकर यादव के बारे में तमाम की चर्चाएं हैं। उनके मनमानेपन से जहां विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है, वहीं अभिभावकों में भारी आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी विस्फोटक हो सकता है। उनकी मनमानी का एक उदाहरण गत दिवस तब देखने को मिला जब शिक्षा समिति के गठन पर एकत्रित अभिभावकों को वापस भेजकर विद्यालय का समय समाप्त होने के बाद शिक्षकों को बुलाकर अपने ढंग से समिति का गठन किया गया। एबीआरसी अशोक राजभर की मौजूदगी में गठित समिति के अध्यक्ष के बारे में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उनका कोई भी बच्चा उक्त विद्यालय में नहीं पढ़ता है जबकि नियम है कि समिति का अध्यक्ष वही हो सकता है जिसके बच्चे उक्त विद्यालय में पढ़ते हों। हद तो तब हो गयी जब इसकी शिकायत मौखिक रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकरारा से की गयी तो उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं किया। कुल मिलाकर यह कहा जा रहा है कि उक्त प्रधानाध्यापक शिक्षा विभाग पर भारी पड़ रहा है। तभी तो कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत करने के बावजूद भी प्रधानाध्यापक शिवशंकर यादव के खिलाफ कोई विभागीय कार्यवाही अभी तक देखने व सुनने को नहीं मिली।

No comments:

Post a Comment