Pages

Wednesday 27 July 2016

श्रावण मास के अष्टमी के दिन चौकियां में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर पकवान रखकर महिलाओं ने की पूजा-पाठ
जौनपुर (सं.) 27 जुलाई। पूर्वांचलवासियों के आस्था एवं श्रद्धा की प्रतीक मां शीतला चौकियां धाम में बुधवार को भक्तों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। भक्तों ने इस दौरान माता रानी के दरबार में मत्था टेककर विधि-
जौनपुर के मां शीतला चौकियां धाम में बसिअउरा के दिन पूजा
करने के लिये उमड़ी भक्तों की भीड़ एवं इनसेट में माता रानी।
छाया- तेजस टूडे
विधान से पूजा-पाठ किया। इस दौरान लगने वाले जयकारों से पूरा वातावरण देवीमय हो उठा। आज के पूजन की मान्यता है कि पवित्र श्रावण मास का अष्टमी है। आज के दिन घर की महिलाएं पूड़ी, गुलगुला, हलुआ, उड़द की दाल, चावल आदि बनाकर घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर मिट्टी की 5 कंकड़, अबीर, रोरी, माला, फूल रखकर चढ़ाती हैं। इस पूजा को भोजपुरी में बसिअउरा कहा जाता है। इसी पूजन के उपलक्ष्य में शीतला चौकियां धाम में आज तड़के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी जहां माता रानी के पट्ट खुले ही लोग दर्शन-पूजन करने लगे। घण्टे-घड़ियालों की गूंज के बीच भक्तांे द्वारा माता रानी का जयकारा लगाया गया। इसके बाद माता रानी के मंदिर के पीछे स्थित सरोवर के किनारे घर की तरह कंकड़ रखकर अबीर, गुलाल, रोरी, रक्षा, माला, फूल के साथ पकवान रखकर पूजा-पाठ किया गया। शीतला चौकियां धाम के अलावा अन्य देवी मंदिरों पर भक्तों की भीड़ देखी गयी।

No comments:

Post a Comment