Pages

Friday 29 July 2016

कांवरियों का विशाल जत्था बाबा धाम रवाना

स्वामी अम्बुजानन्द के नेतृत्व में निकली भव्य शोभायात्रा
जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। शिव सेवा संस्थानम् के संस्थापक स्वामी अम्बुजानन्द जी महाराज के नेतृत्व में जनपद के कांवरियों का विशाल जत्था शुक्रवार को जलाभिषेक के लिये बाबा धाम रवाना हुआ। जत्थे में शामिल
शिवभक्तों का जगह-जगह लोगांे स्वागत किया तो बोल बम व हर हर महादेव की गूंज से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। इसके पहले आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित हनुमान घाट से प्रातः 8 बजे हजारों नर, नारी, बच्चे, बूढ़े, युवा शिवभक्त उपस्थित हुये जहां से निकले कांवरिये पदयात्रा करते हुये चहारसू, शाही पुल, ओलन्दगंज, मैहर देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन किये जिसके बाद से पुनः ओलन्दगंज, शाही

जौनपुर से बाबा धाम के लिये रवाना होते शिव सेवा
संस्थानम्के  लोग एवं सिद्दीकपुर से बैजनाथ धाम
जाते शिवभक्त। छाया- तेजस टूडे
पुल, चहारसू, कोतवाली, सुतहट्टी होते हुये भण्डारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से फरक्का एक्सप्रेस टेªन पर सवार होकर भक्त सुल्तानगंज के लिये रवाना हो गये। आकर्षक झांकी, ढोल, ताशा के बीच निकले शिवभक्तों के जत्थे ने पूरे नगर का भ्रमण किया जहां जगह-जगह स्वागत हुआ। इस अवसर पर उदय सेठ, विमल सिंह, संतोष सेठ, अजय सेठ, हरेराम केसरवानी, रूप नारायण माली, विजय चौरसिया, मनीष सेठ, बाबा, टिन्कू बम, रोहन सेठ, पिण्टू, सुमित साहू, पवन शर्मा मौजूद रहे।
इसी क्रम में मां शीतला कांवरिया संघ सिद्दीकपुर के नेतृत्व में सैकड़ों भक्त बाबा धाम के लिये रवाना हुये। जत्थे में शामिल शिवभक्तों ने बताया कि बाबा धाम के अलावा वे बासुकीनाथ, काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। जत्थे मतें पांचू राम निषाद, पांचू विश्वकर्मा, पवन गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, लुल्लूर सिंह, जोगेन्द्र गुप्ता, रोहन, चंदन, बबलू यादव, साधु यादव, वेदांत निषाद, राना सिंह, गब्बर सिंह, दाऊ निषाद, बिरजू निषाद, सूरज निषाद, संध्या गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, निर्मला सिंह सहित अन्य शिवभक्त शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment