Pages

Thursday 28 July 2016

लोजपा का दो दिवसीय धरना व क्रमिक अनशन समाप्त

जिला प्रशासन को सौंपा गया विभिन्न मांगों का ज्ञापन
जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में आयोजित दो दिवसीय धरना एवं क्रमिक अनशन आज समाप्त हो गया जिसके बाद जिलाा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
जौनपुर के कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन
सौंपते लोजपा के कार्यकर्तागण। छाया- तेजस टूडे
धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमधन सरोज एवं संचालन नगर अध्यक्ष इस्लाम खान ने किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष झुल्लन अंसारी ने कहा कि जनपद के रामनगर, सिरकोनी व जलालपुर ब्लाक से 84 लोगों का आवेदन पत्र प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूची में है परन्तु सुविधा शुल्क न देने पर उनको नहीं दिया जा रहा है। इसी क्रम मंे जिलाध्यक्ष श्री सरोज ने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुये कहा कि उनके मातहत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड पात्र को न देकर अपात्रों को दिया जा रहा है। इस अवसर पर देवी प्रसाद गिरि, महमूद खान, अब्दुल रसीद अंसारी, बाबू लाल, श्यामू बिन्द, उर्मिला देवी, मो. अंसार, मालती देवी, दुखरन बेनवंशी, आरती, संतोष सेठी, कमलेश अग्रहरि, मनोज सिंह, संतोष यादव, प्रदीप कुमार, राय साहब गौड़, शम्भू गौड़, आद्या बेनवंशी, मीना खातून, बुद्धन सेठ, फारूक, बिसमिल्लाह खान, मंजू सेठ, गुड्डू सेठ, मुन्ना सेठ, मौलाना अशरफ, रहीशा खातून मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment