Pages

Thursday 14 July 2016

अमिताभ की शिकायत ख़ारिज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा यश भारती पुरस्कार 2015-16 के सम्बन्ध में की गयी शिकायत को ख़ारिज कर दिया है। अमिताभ ने फऱवरी 2016 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शिकायत की थी कि जिन नामों को ये पुरस्कार मिलने की चर्चा है जिसमे तत्कालीन मुख्य सचिव की पत्नी
सुरभि रंजन भी थीं जो प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार सही नहीं है। उन्होंने कहा था कि अन्य कई ऐसे नाम हैं जो अन्य कारणों से नवाजे जा रहे दिखते हैं और उनसे वे यह पुरस्कार पाने के बेहतर हक़दार हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह शिकायत संस्कृति निदेशक को भेजी जिन्होंने अपनी आख्या दिनांक 07 जून 2016 द्वारा कहा कि यश भारती 2015-16 की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है और 2016-17 की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, यदि अमिताभ अपना आवेदन नियमानुसार भेजेंगे तो उस पर सही समय पर विचार किया जाएगा। प्रमुख सचिव संस्कृति ने 12 जुलाई 2016 को यह आख्या स्वीकार की जिसे अमिताभ को सूचित किया गया है। इस बीच उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच में इन पुरस्कारों को चुनौती दी है जिस पर कोर्ट ने सरकार से जवाब माँगा है पर सरकार की ओर से अभी तक कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया है। (यूएनएस)

No comments:

Post a Comment