Pages

Thursday 14 July 2016

सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत कर्मियों को सीयूजी मोबाइल उपलब्ध कराये जायेंगे

लखनऊ। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा के सार्वजनीकरण हेतु सर्व शिक्षा अभियान संचालित है। सर्व शिक्षा अभियान द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं कार्यों में क्रियाशीलता लाने के उद्ेदश्य से मुख्यालय तथा विभिन्न जनपदों में कार्यरत कर्मियों को
सीयूजी मोबाइल उपलब्ध कराये जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुये राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान श्री गौरी शंकर प्रियदर्शी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य संस्थानों को भी सर्व शिक्षा अभियान द्वारा सीयूजी सिम उपलब्ध कराये जा रहे हैं, इससे अन्य संस्थानों एवं उनके अधीनस्थ कार्यालय के कर्मियों द्वारा भी किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होगा। श्री प्रियदर्शी ने बताया कि निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, उप्र लखनऊ एवं उनके अधीनस्थ अधिकारीगण के साथ-साथ समस्त जनपद के प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उप्र तथा प्राचार्य, इन्स्टीट्यूट आफ एडवान्स स्टडीज आफ एजुकेशन, इलाहाबाद, निदेशक, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, इलाहाबाद, सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उप्र इलाहाबाद, प्राचार्य, राज्य शिक्षा संस्थान, उप्र इलाहाबाद, प्रधानाचार्य, राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय, इलाहाबाद, रामपुर, प्रधानाचार्य, राजकीय शिशु प्रशिक्षण महाविद्यालय, इलाहाबाद, आगरा, प्राचार्य, आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान, इलाहाबाद, निदेशक, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, वाराणसी, निदेशक, मनोविज्ञान केन्द्र, उप्र, इलाहाबाद तथा निदेशक, राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान, लखनऊ को 100 सीयूजी सिम सर्व शिक्षा अभियान द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं। (यूएनएस)

No comments:

Post a Comment