Pages

Thursday 14 July 2016

12 वर्षों से लगातार पढ़ा रहे शिक्षकों को नहीं दिया गया नियुक्ति पत्र

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सम्मानित हो चुके हैं शिक्षक
​शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन 
जौनपुर। शिक्षक व कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूवार को धरना प्रदर्शन किया एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक एवं कर्मचारी संघ द्वारा डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी के शिक्षकों को अपनी बात कहने का अवसर प्रदान किया गया। शिक्षक संघ ने शिक्षकों के हितों
के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। चाहे वो सीबीएसई बोर्ड हो या यूपी बोर्ड। शिक्षक संघ ने यह भी कहा कि वे किसी भी कीमत पर शिक्षकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर शिक्षक अनिल शुक्ला ने डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी में व्याप्त विसंगतियों को बताते हुए कहा कि सीबीएसई नियमावली के विरूद्ध विद्यालय में 12 वर्षों से लगातार पढ़ा रहे शिक्षकों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है और बिना किसी सूचना के उन्हें अचानक विद्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया हैं जबकि केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी (मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय) द्वारा उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। अभिभावक एवं छात्रों के बीच में लोकप्रिय शिक्षक का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। अधिकारों के लिए आवाज उठाना अगर अनुशासनहीनता है तो हम सभी शिक्षक
अनुशासनहीन समझे जायेंगे। हम लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ, कर्मचारी संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा इस मामले पर समर्थन का हम सभी शिक्षक तहै दिल से आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर शिक्षक नेता संतोष सिंह, अरविन्द शुक्ला, मोहम्मद असलम, वीरेन्द्र सिंह, रवि यादव, कामरेड कल्लू जी, लक्ष्मीकांत सिं, सुनील याद, श्री एचके सिंह, रानू, कीर्ति सिंह, संजय मिश्रा, अमिता सिंह सहित जनपद के समस्त सम्मानित शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रामदुलार यादव ने किया।

No comments:

Post a Comment