Pages

Tuesday 5 July 2016

तहसील दिवस में 23 मामलों का हुआ निस्तारण

मड़ियाहूं, जौनपुर (सं.) 5 जुलाई। स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर कुल 181 व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र दिया जिस पर मौके पर ही 23 मामलों का निस्तारण हुआ। साथ ही शेष के लिये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को 3 दिन के अन्दर निस्तारित करने का निर्देश दिया।
जौनपुर के मड़ियाहूं में आयोजित तहसील दिवस में मामलों का
निस्तारण करते जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक। छाया-तेजस टूडे
इस मौके पर श्री गोस्वामी ने दर्जनों प्रार्थना पत्रों को जांच करके अधिकारियों को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने पिछले तहसील दिवस के लम्बित प्रार्थना पत्रों को निस्तारण न करने वाले अधिकारियों को चेतावनी जारी करने का आदेश उपजिलाधिकारी रामकेश यादव को दिया।
इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रविन्द्र पोरवार, परियोजना निदेशक तेज प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी दयाराम, डीएफओ एपी पाठक, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, सहायक निदेशक मत्स्य एसके मिश्र, क्षेत्राधिकारी गुलाम अकबर, नगर पंचायत के ईओ धर्मराज सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment