Pages

Wednesday 13 July 2016

जौनपुर सूफी संतों की नगरी

उद्योग व्यापार मण्डल ने किया ईद मिलन समारोह का आयोजन
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट रत्नेश मिश्रा रहे। जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने जिले के प्रतिष्ठित शायर एवं कवि प्रखर द्विवेदी, अकरम जौनपुरी, उलझन जौनपुरी, अंसार जौनपुरी, मुस्तइन जौनपुरी, अदनान जौनपुरी, डा. पीसी विश्वकर्मा को सम्मानित किया। तत्पश्चात् उन्होंने
जौनपुर में आयोजित ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि
नगर मजिस्टेªट को स्मृति चिन्ह भेंट करते उद्योग
व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण। छाया— तेजस टूडे
कहा कि जौनपुर सूफी संतों की नगरी है। यहां पर एक-एक व्यक्ति में गंगा-जमुनी की तहजीब झलकती है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम एक-दूसरे की रीति-रिवाज, रहन-सहन को बखूबी समझ पाते हैं। जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि उद्योग व्यापार मण्डल सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिये सदैव प्रयत्नशील रहता है। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक अनवारूल हक ने किया तो जिला महामंत्री अशोक साहू व नगर प्रभारी संजय केडिया ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र जायसवाल, ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी जफर जाफरी, शिव कुमार साहू, सुनील गुप्ता, गुलजारी लाल साहू, इरफान मंसूरी, निजामुद्दीन अंसारी, कृष्ण कुमार यादव, विजय केडिया, अमर बहादुर सेठ, राजू जायसवाल, अमरनाथ मोदनवाल, राम सजीवन मोदनवाल, जमाल बासित खान, कमालुद्दीन अंसारी, राजेश यादव, मुकेश यादव, रंजीत सोनकर, राजन अग्रहरि, शर्फुद्दीन के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मजहर आसिफ ने किया।

No comments:

Post a Comment