Pages

Wednesday 13 July 2016

सीबीएसई नियमावली के विपरीत चलाया जा रहा रिजवी लर्नर्स एकेडमी

उसी विद्यालय के शिक्षकों ने जिलाधिकारी दरबार में की लिखित शिकायत
जौनपुर। प्रबन्धक/विद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षकों का शोषण करने व सीबीएसई नियमावली का अनुपालन न किये जाने की शिकायत जिलाधिकारी के दरबार पहुंची। यह शिकायत डा. रिजर्व लर्नर्स एकेडमी
जौनपुर के कलेक्ट्रेट में डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी की मनमानी
की शिकायत करते विद्यालय के शिक्षकगण। छाया— तेजस टूडे
मण्डी नसीब खां के शिक्षक कीर्ति सिंह, अनिल शुक्ला, अमिता सिंह, संजय मिश्र ने की है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के जनता दरबार में मिले प्रतिनिधि अधिकारी को पत्रक सौंपा गया। इस दौरान विद्यालय से बाहर का रास्ता दिखाने वाले शिक्षकों ने बताया कि जब वह अपने अधिकारों की बात कहे तो मनमानी का परिचय देते हुये प्रबन्धक ने धमकी देते हुये शांत रहने को कहा। ऐसा न करने पर वह विद्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया। शिक्षकों के अनुसार उक्त विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के पश्चात् नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाता है। कई वर्षों से शिक्षक परख अवधि पर चल रहे हैं जबकि एक वर्ष के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र मिल जानी चाहिये। इतना ही नहीं, सीबीएसई द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुरूप वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। विद्यालय में किसी भी शिक्षक की सर्विस बुक को मेंटेन नहीं किया जाता है। कुल मिलाकर विद्यालय को नियम-कानून के विपरीत चलाया जा रहा है। पत्रक को लेने वाले जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अधिकारी ने इस प्रकरण की जांच के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्रक प्रेषित कर दिया है।

No comments:

Post a Comment