Pages

Monday 11 July 2016

क्लीन यूपी-ग्रीन यूपी के तहत सभी ने एक साथ किया पौधरोपण

डीएम-एसपी सहित अन्य ने पौधरोपण करके लोगों से किया अपील
जौनपुर। क्लीन यूपी-ग्रीन यूपी के तहत सोमवार को जनपद के समस्त सरकारी व गैरसरकारी लोगों के अलावा स्वयंसेवी संगठनों व राजनीतिक लोगों ने पौधरोपण किया।
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी व आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय सहित अन्य अधिकारियों ने अपने निर्धारित स्थल पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर जहां अधिकारीद्वय ने लोगों से पौधा लगाने की अपील किया। साथ ही इसको अपने बच्चों की तरह सुरक्षित रखने की बात कही। इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में महन्त श्रीराम आसरे दास इण्टर कालेज मधुबननगर लपरी में प्रधानाचार्य छोटे लाल यादव के अलावा सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में कुल 51 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर वंशलोचन यादव, राम सरत, बृज लाल यादव, राजेन्द्र प्रसाद, ईश्वर चन्द्र, शेर बहादुर, प्रमोद कुमार, वतीउल्लाह अंसारी, सुनीता यादव, ओम प्रकाश, जय प्रकाश, नन्द लाल, उमाशंकर यादव, अर्जुन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह व युवजन सभा के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र यादव के संयुक्त नेतृत्व में मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने यह कार्यक्रम चलाकर स्वच्छ वातावरण के साथ उत्तर प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इस अवसर पर कौशल यादव, पवन यादव, प्रीतम यादव, युवराज रवि यादव, संजय सोनकर, सतीश यादव, दिनेश प्रजापति, प्रज्ज्वल, कपिल, अंकित सिंह, बड़े लाल यादव, नन्हकऊ सरोज, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।
लायन्स क्लब ने शताब्दी वर्ष में लायन्स सदस्यों द्वारा क्लीन जौनपुर-ग्रीन जौनपुर की शपथ ली गयी जहां संस्थाध्यक्ष ला. अजय आनन्द ने कहा कि लायन्स क्लब शताब्दी वर्ष के चलते इस पूरे वर्ष संस्था द्वारा जिले के विभिन्न सार्वजनिक, धार्मिक स्थानों, सड़क के किनारों एवं खाली पड़े पार्कों में पौधरोपण करते हुये जिलाधिकारी एवं सरकार के प्रयासों में सहयोग करते हुये जिले को साफ, स्वच्छ एवं हरित जौनपुर बनाने में पूर्ण सहयोग करेगा। इसके पहले सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित रामाश्रम कालोनी के पार्क में क्लब के सदस्यों ने साफ-सफाई कराकर 25 छायादार पौधा लगाया। इस अवसर पर ला. संजय श्रीवास्तव, ला. सुरेश चन्द्र गुप्ता, ला. अमित पाण्डेय, ला. संदीप गुप्ता, ला. एस. अग्रहरि, ला. डा. एमएम वर्मा, ला. एनके सिन्हा, ला. मो. मुस्तफा, ला. शकील अहमद, आनन्द मोहन श्रीवास्तव के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार क्षेत्रीय विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने ग्रामसभा हौज में 5 पौधों का रोपण किया। साथ ही इस मौके पर उन्होंने कहा कि 1 वृक्ष 10 पुत्र के समान होता ह। आज आधुनिकता के युग में अत्यधिक पेड़ों की कटाई के कारण मानसून अनियंत्रित हो गया है जिससे कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ आ जाता है। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश को हरित प्रदेश बनाना चाहते हैं, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो। इस अवसर पर भृगुनाथ चौहान, बच्चू लाल यादव, राजेन्द्र यादव, शिशु तिवारी सहित वन विभाग के तमाम अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी में राम दुलार इण्टर कालेज अहमदपुर के प्रांगण में प्रधानाचार्य विवेकानन्द यादव ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment