Pages

Monday 11 July 2016

भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ पांच दिवसीय रथयात्रा महोत्सव

जौनपुर। श्री जगन्नाथ धाम श्री जगन्नाथ जी मन्दिर रासमण्डल में कढ़ी भात के भण्डारे के साथ पांच दिवसीय रथयात्रा महोत्सव का समापन हो गया। भण्डारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया जिसकी जिम्मेदारी संतोष कुमार, शिवशंकर साहू व शशांक सिंह रानू के जिम्मे रही। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक संतोष गुप्ता ने बताया कि रथयात्रा के उपरांत जगन्नाथ जी के भारत को जगत पसारे हाथ की भावना से प्रेरित
होकर भगवान बलदाऊ जी, महारानी सुभद्रा एवं भगवान जगन्नाथ को कढ़ी भारत का भोग लगाकर भक्तों में वितरिरत किया जाता है। इसके पहले बीती रात को प्रतापगढ़ से आये जागरण ग्रुप ने भगवान की झांकी व कीर्तन-भजन का आयोजन किया जहां रवि शर्मा द्वारा आकर्षक श्रृंगार करके भगवान को छप्पन भोग प्रसाद अर्पित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन दिनेश टण्डन, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. क्षितिज शर्मा, दिनेश कपूर, श्याम मोहन अग्रवाल, डा. अजीत कपूर, रवि मिंगलानी, विक्की सेठ, विवेक सेठ मोनू, रंजीत साहू, राजेश गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, आशीष यादव, मुरारी गुप्ता, दीन दयाल, मनोज मिश्र, रवि गुप्ता, अजय गुप्ता, अनीश गुप्ता, नवीन सेठ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल अस्थाना ने किया। अन्त में संजय गुप्ता सीए ने समस्त भक्तों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment