Pages

Wednesday 6 July 2016

शिया समुदाय ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया ईद-उल-फितर का पर्व

जौनपुर (सं.) 6 जुलाई। शिया समुदाय ने ईद-उल-फित्र की नमाज बुधवार को नगर के मल्हनी पड़ाव स्थित हुसैनिया नकी फाटक पर अदा किया जहां धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने नमाज अदा करायी। साथ ही उन्होंने नमाज के बाद खुतबे में देश में अमन सलामती की दुआ कराते हुये कहा कि देश को तोड़ने वाली शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब दें, ताकि ऐसी शक्तियां फिर कभी अपना सर न उठा पाये।
जौनपुर में ईद की नमाज अदा करने के बाद शिया समुदाय के लोगों
को बधाई देते जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक। छाया-तेजस टूडे
मौलाना ने कहा कि आज जहां भी आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं, उसका जिम्मेदार अमेरिका है। संयुक्त राष्ट्र को अमेरिका पर पाबन्दी लगाना चाहिये, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।
इस अवसर पर शिया कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी, असगर हुसैन जैदी, अफसर हुसैन, अजादारी काउन्सिल के अध्यक्ष मो. हसन नसीम, पत्रकार हसनैन कमर दीपू, आरिफ हुसैनी, लाडले जैदी, हैदर अब्बास, आफताब आदि उपस्थित रहे। 
इसी क्रम में सदर इमामबाड़ा स्थित ईदगाह में इमाम-ए- जुमा की नमाज मौलाना महफूजुल हसन खां ने अदा करायी जिसके बाद उन्होंने देश में अमन व खुशहाली की दुआ की। हजरत मुहम्मद ने गरीबों व मजलूमों की हिमायत की। साथ ही शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये मौलाना ने कहा कि अपनी जरूरियात में कमी करके बच्चों को ऊंची तालिम दें, ताकि वह बड़े होकर देश की सेवा कर सके। इस दौरान नमाजे ईदैन इन्तेजामिया कमेटी सदर इमामबाड़ा के सेक्रेटरी शेख अली मंजर डेजी ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन असलम नकवी ने किया।
इस अवसर पर मुस्तफा शम्सी, नासिर रजा, डा. हाशिम खां, अकबर जैदी, शकील, हसन रजा सलमानी, शहंशाह हुसैन, कल्बे हसन, परवेज हसन, इरशाद जैदी, असलम नकवी, तहसीन अब्बास, मो. मुस्लिम हीरा, अली अनुस, तकी हैदर, हसन्ना के अलावा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय, अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment