Pages

Wednesday 6 July 2016

अब कोई भी बच्चा नहीं रहेगा कम्प्यूटर की शिक्षा से वंचित

जौनपुर (सं.) 6 जुलाई। अमन आईटी एण्ड कम्प्यूटर मैनेजमेंट सुक्खीपुर के 180 छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को गोष्ठी हुई जिसकी अध्यक्षता अमन सोशल डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष नाजिम हुसैन साबिक प्रधानाचार्य मौलाना आजाद इण्टर कालेज उसरहटा शाहगंज ने किया।
इस मौके पर संस्था के प्रबन्ध निदेशक डा. मेंहदी हुसैन रिजवी सामिन ने कहा कि अब जनपद में कोई भी बच्चा कम्प्यूटर शिक्षा से अशिक्षित नहीं रहेगा। कम्प्यूटर के जनक स्व. राजीव गांधी का सपना अवश्य पूरा होगा। उन्होंने बताया कि प्रति 6 माह पर जनपद के 1 हजार छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। कम्प्यूटर के क्षेत्र में राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद सहित कम्प्यूटर कोर्स मंे प्रवेश निःशुल्क दिया जायेगा। अन्त में उन्होंने बताया कि संस्था की अगली बैठक 10 अगस्त को संस्था के मुख्यालय हाशिम मंजिल बारादुअरिया में होगी।
इस अवसर पर सलाहकार मो. इसरार एडवोकेट, ललित कुमार, सकलैन जैदी, लालचन्द यादव, फूलचन्द, प्यारे, प्रवीण, मोहम्मद, मो. मुज्जम खान, शाहनीला, प्रशंसा, सतीश, सारिक, सूरज आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment