Pages

Saturday 23 July 2016

सूबे में अगली सरकार बसपा की हैः मुनकाद अली

बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गये विपक्षीः इन्द्रजीत
जनपद की सभी सीटों पर जीतेगी बसपाः टण्डन
दिनेश टण्डन को बनाया गया सदर विस प्रत्याशी
आर. जायसवाल
 जौनपुर। उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बहुजन समाज पार्टी की है, क्योंकि प्रदेश के सभी धर्म, सम्प्रदाय, जाति, वर्ग के लोग पूरी तरह से बसपा की तरफ टकटकी भरी निगाहें से देख रहे हैं। कार्यकर्ता अभी से लग जायं और
मिशन 2017 के मद्देनजर पूरी तरह से कमर कस लें। उक्त बातें शनिवार को आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि मुनकाद अली राज्यसभा सदस्य एवं जोनल कोआर्डिनेटर वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद मण्डल ने कही। यह सम्मेलन नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित सिद्धार्थ उपवन में आयोजित था। इसी क्रम में इन्द्रजीत सरोज राष्ट्रीय महासचिव, जोनल कोआर्डिनेटर वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद मण्डल एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बसपा की बढ़ती लोकप्रियता के चलते विपक्षी घबरा गये हैं, इसलिये वह उल-जलूल बातें कहना शुरू कर दिये हैं। इस दौरान नगर पालिका परिषद जौनपुर के लगातार 3 बार अध्यक्ष रहे दिनेश टण्डन को सदर विस क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया गया जिस पर उपस्थित लोगों ने जोरदार स्वागत किया। साथ ही श्री टण्डन ने अतिथि श्री अली व श्री सरोज को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसी क्रम में बसपा संस्थापक कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये सदर विस प्रभारी/प्रत्याशी दिनेश टण्डन ने कहा कि जनपद के सभी 9 विस क्षेत्रों में बसपा की जीत होगी। इसके अलावा जोन कोआर्डिनेटर डा. लक्ष्मीकांत जी, शोभनाथ चौधरी, पारसनाथ पासी सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष अमरजीत गौतम ने किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, जेपी सिंह, मल्हनी विस प्रत्याशी विवेक यादव, युवा नेता मिर्जा जावेद सुल्तान, अजमत एजाज सिद्दीकी, महंथ अवधेश चन्द्र भारद्वाज जी महाराज, दिलीप विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
साभार— तेजस टूडे

No comments:

Post a Comment