Pages

Tuesday 19 July 2016

नगर पंचायत केराकत को पालिका का दर्जा दिया जाय

एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है क्षेत्रीय लोगों की मांग
केराकत, जौनपुर (सं.) 19 जुलाई। स्थानीय नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा प्रदान कर विकसित करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। जिले की सबसे पुरानी नगर पंचायत का अभी तक विकास की दृष्टि से और विस्तार नहीं हुआ है जिसके चलते आज भी यह नगर पंचायत काफी पिछड़ा हुआ है। लोगों की मांग है कि प्रदेश सरकार स्थानीय पंचायत की सीमा से लगे गांवों को अगर मिलाकर इसे पालिका का दर्जा प्रदान कर दे तो सटे गांव सिहौली, जरायत पट्टी, मुरलीपुर, सरायबीरू, चौरा, नरहन सहित नगर पंचायत के मौजूदा क्षेत्रों का चतुर्दिक विकास होगा। बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. मिश्री लाल सोनकर ने दर्जनों बाद प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री को पत्र भेजकर पंचायत को पालिका का दर्जा प्रदान करने की मांग किया है। अब पुनः सपा सरकार से क्षेत्रीय लोगों ने मांग करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि सुरक्षित विधानसभा व लोकसभा के बावजूद भी यह नगर पंचायत विकास की दौड़ में काफी पिछड़ा है। वरिष्ठ पत्रकार कौशलेन्द्र गिरि, राम शरन यादव, राजेश साहू, कृष्णा सेठ, मोहर्रम अली, रामदास यादव, संजय यादव, योगेन्द्र यादव, अनिल उपाध्याय, ओम प्रकाश यादव, संजय गांधी, गोविन्द प्रसाद गुप्त, वीरेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकारों, समाजसेवियों, व्यवसाइयों ने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि इस नगर पंचायत को पालिका का दर्जा दिलाया जाय।

No comments:

Post a Comment