Pages

Saturday 9 July 2016

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने चोरी की 11 मोटरसाइकिल किया बरामद
जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने अंतरजनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 3 शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पुलिस के अनुसार ये लोग गिरोहबंद होकर आजमगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, प्रतापगढ़ समेत अन्य जनपदों से मोटरसाइकिल चुराने के बाद उसका असली नम्बर हटाकर फर्जी नम्बर डालकर बेचने का कार्य करते थे। जौनपुर में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में काफी तेजी से वृद्धि हुई। बीते 25 जून को नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास
जौनपुर में चोरी की 11 मोटरसाइकिलों के साथ पकड़े गये
शातिर चोर एवं बगल खड़ी पुलिस टीम। छाया—तेजस टूडे

स्थित एक कपड़े के शो रूम के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 एस 3330 को चोरों ने उड़ा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शो रूम का सीसी टीवी फुटेज से चोर की पहचान करने के बाद उनकी तलाश में  जुट गयी जो आज सफल हो गयी। इस बाबत पत्रकारों से वार्ता करते हुये आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय ने बताया कि शुक्रवार की देर रात चौकी प्रभारी सिपाह अरविन्द यादव, राज कालेज अमित सिंह व क्राइम ब्रांच टीम संयुक्त रूप से सेंट पैट्रिक स्कूल पचहटियां के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि इसी बीच 3 मोटरसाइकिल आती दिखायी दी। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे वापस मुड़कर भागने लगे जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने तीनों से कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि वे जौनपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ सहित अन्य जनपदों से मोटरसाइकिल चुराने के बाद उसका असली नम्बर बदलकर बेचने का काम करते हैं। श्री कनय ने बताया कि पकड़े गये चोरों में मो.. यूनूस पुत्र सुबराता अली निवासी देबीगंज थाना सिकरारा, गुलाम मुस्तफा पुत्र समीउल्ला निवासी देबीगंज थाना सिकरारा औरर सोनू मौर्या पुत्र उमाशंकर मौर्या निवासी अलहदिया थाना बक्शा हैं जिन्होंने नगर में हुई चोरियों को भी स्वीकार किया। इस सफलता पर आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपये देने की घोषणा भी किया।

No comments:

Post a Comment