Pages

Wednesday 20 July 2016

लुम्बिनी-दुद्धी प्रस्तावित मार्ग का विरोध करेगा मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन

जौनपुर (सं.) 20 जुलाई। मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन के शाही किले पर स्थित कार्यालय पर बुधवार को बैठक हुई जहां अध्यक्ष विरेन्द्र प्रधान का जन्मदिन मनाया गया।
इस मौके पर पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर, पूर्व विधायक बांके लाल सोनकर, टीडीपीजी कालेज के प्रबन्धक अशोक सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता केएन सिंह आदि ने श्री प्रधान के दीर्घायु की कामना किया। इसी दौरान लुम्बिनी-दुद्धी प्रस्तावित मार्ग को शहर के मध्य से ले जाने व सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पुराने शहर के मकानों व दुकानों को ध्वस्त करके किये जाने वाले मार्ग के निर्माण का विरोध प्रस्ताव पारित किया गया। 
महामंत्री घनश्याम साहू व पूर्व महामंत्री रामेश्वर केसरवानी ने कहा कि उक्त सड़क के चौड़ीकरण व निर्माण में शाही पुल बाधक होगा। इसी क्रम में उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंघानिया, पूर्व विधायक अफजाल अहमद, रेलवे बोर्ड के अवकाशप्राप्त गार्ड अशफाक हुसैन ने चिंता जतायी कि जो पुल ट्रकों के 10 टन भार को वहन करने में अक्षम है, उस पर 40 टन लोड की ट्रक कैसे पार होगी? 
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केवल चन्द्र गुप्ता ने कहा कि कुत्तूपुर तिराहे से कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज चौराहा होते हुये पालिटेक्निक चौराहे तक प्रस्तावित उक्त सड़क के नक्शे की जांच होनी चाहिये। 
इस अवसर पर रामजतन चौरसिया, महेन्द्रनाथ सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, सुरेन्द्र प्रधान, अशोक अग्रहरि, राजकुमार वर्मा, सतीश चन्द्र गुप्ता के अलावा तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment