Pages

Friday 15 July 2016

केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन एवं रिटेलर्स फोरम ने आयोजित की सेमिनार

जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन एवं रिटेलर्स फोरम के संयुक्त तत्वावधान में बीती रात सेमिनार का आयोजन हुआ जहां प्रदेश अध्यक्ष विभाशंकर सिंह,  प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सैनी,
जौनपुर में केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन
एवं रिटेलर्स फोरम द्वारा आयोजित सेमिनार का
उद्घाटन करते अतिथिगण। छाया—तेजस टूडे
चेयरमैन राना चावला सहित अन्य वक्ताओं ने दवा व्यवसाय में फार्मासिस्ट समस्या, उससे निजात पाने, एक्सपायरी समय सीमा, फार्म 35 जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला। इसके पहले सेमिनार का उद्घाटन व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सेमिनार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय मेहरोत्रा ने बताया कि 25, 26 व 27 जुलाई को दिल्ली में तीन दिवसीय धरने का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजय यादव एवं संचालन सम्पादक महेन्द्र गुप्ता ने किया। अन्त में सचिव राजेन्द्र निगम ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामरतन वर्मा, हरिराम दूबे, राधेश्याम यादव, राजेश सोनी, शेष नारायण तिवारी के अलावा तमाम दवा व्यवसायी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment