Pages

Friday 15 July 2016

कौशल विकास के तहत 5 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

जौनपुर। विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में विकास भवन सभागार में बेरोजगार युवकों हेतु रोजगार सृजन में कौशल विकास मिशन की भूमिका विषयक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक तेज प्रताप मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी दयाराम रहे। इस
जौनपुर के विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में पात्रों को 
नियुक्ति पत्र देते मंचासीन अधिकारीगण। छाया—तेजस टूडे
मौके पर जिला विकास अधिकारी दयाराम ने बताया कि हमारे जीवन में कौशल का विशेष महत्व है। हमें उद्यम हेतु हमेशा तत्पर रहना चाहिये। इसी क्रम में मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि कौशल विकास के क्षेत्र में जौनपुर प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। इस कार्य हेतु उन्होंने जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई जौनपुर को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में रोजगार से जुड़े 5 अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा प्रदत्त नियुक्ति पत्र परियोजना निदेशक द्वारा प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित किया गया। साथ ही कुल 27 बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र जिला विकास अधिकारी दयाराम द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कौशल विकास मिशन जौनपुर के काउन्सलर कम एमआईएस प्रबन्धक सर्वेश मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार (काउन्सलर कम एमआईएस प्रबन्धक) ने किया। इस अवसर पर जनकल्याण सेवा समिति के अमित सिंह, ध्रुव पाठक, वास नालेज ग्रोथ इनीशियेटिव प्राइवेट लिमिटेड के संजय गुप्ता, मेधा विन्काम प्राइवेट लिमिटेड के दिनेश गुप्ता के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment