Pages

Saturday 16 July 2016

मार्ग के निर्माण के विरोध में आगे आया व्यापार मण्डल क्योंकि...

जौनपुर (सं.) 16 जुलाई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की अगुवाई में व्यापारियों की बैठक कसेरी बाजार में हुई जो लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के निर्माण के विरूद्ध रही। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने उक्त मार्ग के निर्माण से प्रभावित व्यापारियों की आम राय लेने के बाद कहा कि लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के निर्माण की जो योजना है, उसकी हम प्रशंसा करते हैं परन्तु पालिटेक्निक से कुत्तूपुर होते हुये जो निर्माण की योजना है, वह निंदनीय है।
जौनपुर में लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के निर्माण के विरोध
स्वरूप आयोजित बैठक को सम्बोधित करते
जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल। छाया-तेजस टूडे
उन्होंने कहा कि लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग को बाईपास से ले जाकर मिला दिया जाय जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी और मार्ग भी सरल व सुलभ हो जायेगा परन्तु इस योजना की यह बहुत बड़ी कमी है कि कोई हाइवे शहर से होकर जाता है। समय के अनुसार संसाधन बदलते हैं और संसाधनों के अनुसार व्यवस्थाएं बदलती हैं, इसलिये उद्योग व्यापार मण्डल आम व्यापारियों के साथ है। इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष अनवारूल हक, सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनोज गांधी सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजेश जायसवाल, वंशीधर वर्मा, आलोक सेठ, महेश सेठ, सुशील साहू, संजय सेठ, अशोक साहू, अमरनाथ साहू, भानू सेठ, इन्द्रजीत सेठ, अमरनाथ मोदनवाल, संजय केडिया, रामचन्दर वर्मा, गुलजार अहमद, सुरेन्द्र जायसवाल, सागर वर्मा, विनोद सेठ, घनश्याम दास सेठ, जय प्रकाश सेठ, हीरा साहू आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री मधुसूदन बैंकर ने किया।

No comments:

Post a Comment