Pages

Monday 4 July 2016

रामजी इदाते ने जनपद के घुमंतू जनजातियों की ली जानकारी

जौनपुर (सं.) 4 जुलाई। भिकू रामजी इदाते अध्यक्ष राष्ट्रीय विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू जनजाति आयोग नयी दिल्ली रविवार को वाराणसी से निरीक्षण भवन लोनिवि में पहुंचे।
यहां जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेष राय एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि के साथ श्री इदाते ने जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति की सूची सहित अन्य पिछड़े वर्गों की सूची में विमुक्त एवं घुमंतू जनजातियों के बारे में जानकारी लिया। साथ ही सम्बल्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मालूम हो कि आयोग में अध्यक्ष के अलावा सदस्य श्रवण सिंह राठौड़, सदस्य सचिव हरेकृष्ण दास अवकाशप्राप्त आईएएस हैं।
जौनपुर में अधिकारियों से घुमंतू जनजातियों के बारे में जानकारी
लेते भिकू रामजी इदाते अध्यक्ष राष्ट्रीय विमुक्त, घुमंतू एवं
अर्द्ध-घुमंतू जनजाति आयोग नयी दिल्ली। छाया-तेजस टूडे
अध्यक्ष ने बताया कि सरकार का मूल सिद्धांत अनुसूचित जातियों/जनजातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों को शिक्षा और रोजगार में विशेष रूप से पूर्ण समानता का अवसर प्रदान करना है।
इसके पहले निरीक्षण भवन पर पहुंचने पर अध्यक्ष श्री इदाते का पल्टू राम नागर, डा. पंचम राजभर, सुबास चन्द निषाद, राजनाथ निषाद, जगदीश निषाद, वाराणसी से आये डा. रमेश राजभर, गुड्डू राजभर, संजय राजभर, दिनेश राजभर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोग के उप सचिव डा. बीके लोधी, लक्ष्मी नारायण लोधी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीरपुर सहित अन्य मौजद रहे।

No comments:

Post a Comment