Pages

Sunday 17 July 2016

इनरह्वील क्लब वाराणसी उदया की नयी टीम ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

तनू बनीं अध्यक्ष, रोली सचिव
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, पर्यावरण, स्वास्थ्य आदि कार्यक्रमों को बढ़ावा देने कासंकल्प: तनु
सुरेश गांधी
वाराणसी। इनरह्वील क्लब-वाराणसी उदया की नयी टीम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस इस दौरान दुर्गाकुण्ड स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित पदग्रहण समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर अनीषा की गायिकी गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया नारा। कहा नई टीम महिलाहित के साथ सामाजिक दायित्वों को महत्व देने के साथ ही सेवा और क्लब के तय
मापदण्ड के अनुरूप कार्य करेगी। इस दौरान क्लब की पूर्व अध्यक्ष नंदिनी भार्गव ने नवनियुक्त अध्यक्ष तनू शुक्ला को कालर पहनाकर दायित्व सौंपा। इसके अलावा उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, सचिव रोली सिंह, कोषाध्यक्ष प्रियंका ओझा, आईएसओ छवि अग्रवाल तथा एडिटर पियाली मुखर्जी को पद सौंपा गया। नवनियुक्त अध्यक्ष तनु ने कहा कि क्लब की नई टीम क्लब के सामाजिक दायित्वों को पूरा करने का प्रयत्न करेगी। भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, पर्यावरण, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में सेवा कार्य को प्राथमिकता दी जायेगी। इसके अलावा क्लब की सोच और उद्देश्य के अनुरूप पूरी टीम काम करेगी। हम सभी समाज के साथ मिल कर काशी के पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने दायित्व को पूर्णता प्रदान करेंगे। इसके पहले क्लब की ओर से प्रगति रिपोर्ट भी पेश की गयी। इस मौके पर लखनऊ की घरेलू हिंसा पीड़ित एक महिला को चार हजार रुपये की सहायता राशि भी दी गई। इस मौके पर पास्ट प्रेसिडेंट प्रीति अग्रवाल, ममता द्विवेदी, सविता, मनीषा लोहिया, शिखा, मंजू गुप्ता, संध्या सिंह, नीरा आदि मौजूद थीं। संचालन शिल्पी सेठ ने किया।

No comments:

Post a Comment