Pages

Friday 22 July 2016

भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार कर रहा लेखपाल

जौनपुर (सं.) 22 जुलाई। चकबंदी कार्यालय शाहगंज में पिलकिछा क्षेत्र के लेखपाल द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार किया जा रहा है। यही कारण है कि वह जबर्दस्त ढंग से धनउगाही कर रहे हैं। लोगांे के आरोप को मानंे तो वह एक नकल के लिये 500 रूपये की मांग करते हैं और न देने पर नकल फटा है, कहकर मना कर देते हैं। लोगों के अनुसार पिलकिछा गांव का अधिकांश अभिलेख दफ्तर में न रखकर अपने नवनिर्मित मकान चौकियां धाम के पास में रखे हैं। इतना ही नहीं, वह सप्ताह में 4 दिन आवास पर ही कास्तकारों को बुलाते हैं। वहीं दूसरी ओर इस विषय में नायब चकबंदी अधिकारी मनीष कुमार अपने को असहाय बताकर मौन साधे हुये हैं। इसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment