Pages

Sunday 17 July 2016

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने किया योगाभ्यास

जौनपुर (सं.) 17 जुलाई। बालिकाओं को बचपन से ही योग की संस्कारशाला में संस्कारित करके उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा परिषद के दिशा निर्देशन में पतंजलि योग समिति द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को योग के
जौनपुर के धर्मापुर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका
 विद्यालय मंे योगाभ्यास करतीं छात्राएं। छाया- तेजस टूडे
क्रियात्मक व सैद्धांतिक पक्षों का योगाभ्यास कराया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धर्मापुर में बालिकाओं को योगाभ्यास कराते हुये प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि अपनी प्राचीनतम विद्या योग ही वह विधा है जो बच्चों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को हर पल स्वस्थ और खुशनुमा बनाकर उन्हें तनाव मुक्त रखता है और इस दौरान उन्हें अष्टांग योग से सम्बन्धित विविध पक्षों को बताते हुये विभिन्न प्रकार के आसन, व्यायामों व प्राणायामों का अभ्यास कराकर मेडिटेशन के बारें मे बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन शशिरानी श्रीवास्तव, सीता सिंह, ऐरम के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment