Pages

Wednesday 20 July 2016

मुख्य सचिव के आदेश पर समाधान दिवस का रोस्टर जारी

जौनपुर (सं.) 20 जुलाई। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन गृह (पुलिस) अनुभाग 3 लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जिला मजिस्टेªट भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु समाधान दिवस पर राजस्व विभाग के अधिकारियों का रोस्टर जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रथम शनिवार व तृतीय शनिवार को जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु समाधान दिवस होता है। रोस्टर के अनुसार अगस्त के प्रथम शनिवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा कोतवाली, लाइन बाजार, तृतीय शनिवार को केराकत, गौराबादशाहपुर, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व द्वारा सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर, तृतीय शनिवार को सिंगरामऊ, बदलापुर, नगर मजिस्टेªट द्वारा जफराबाद, तृतीय शनिवार को कोतवाली, उपजिलाधिकारी शाहंगज द्वारा शाहगंज, तृतीय शनिवार को सरपतहां, उपजिलाधिकारी केराकत द्वारा जलालपुर, तृतीय शनिवार को चंदवक, उपजिलाधिकारी सदर द्वारा बक्शा, सिकरारा, उपजिलाधिकारी बदलापुर द्वारा महराजगंज, सुजानगंज, उपजिलाधिकारी मछलीशहर द्वारा मीरगंज, तृतीय शनिवार को पंवारा, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं द्वारा बरसठी, सुरेरी, सितम्बर के प्रथम शनिवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा खुटहन, खेतासराय, तृतीय शनिवार को केराकत, जलालपुर, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व द्वारा सिकरारा, मछलीशहर, तृतीय शनिवार को रामपुर, सुरेरी, नगर मजिस्टेªट द्वारा लाइन बाजार, तृतीय शनिवार को जफराबाद, उपजिलाधिकारी शाहंगज द्वारा शाहगंज, तृतीय शनिवार को सरपतहां, उपजिलाधिकारी केराकत द्वारा केराकत, तृतीय शनिवार को चंदवक, उपजिलाधिकारी सदर द्वारा बक्शा, सुजानगंज, उपजिलाधिकारी बदलापुर द्वारा बदलापुर, सुजानगंज, उपजिलाधिकारी मछलीशहर द्वारा मीरगंज, तृतीय शनिवार को मछलीशहर, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं द्वारा नेवढ़िया, मड़ियाहूं में समाधान दिवस पर जनसमस्याओं का निस्तारण होगा।

No comments:

Post a Comment