Pages

Saturday 2 July 2016

कांग्रेस ने अंतरिक्ष से जमीन तक किया घोटालाः अमित शाह

जौनपुर। शनिवार को अमित शाह ने जौनपुर में राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में कांग्रेस ने अंतरिक्ष में 2जी घोटाला, आकाश में हेलिकॉप्टर घोटाला, समुद्र में मरीन घोटाला, पाताल में कोयला घोटाला, जमीन में सीडब्लूजी और आदर्श घोटाला किया है। इस सबके बावजूद वह हमसे 2 साल का हिसाब पूछते हैं। शाह ने आगे राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि गर्मी बहुत पड़ती है तो राहुल बाबा विदेश चले जाते हैं। अब भारत में गर्मी खत्म हो रही है। बारिश का मौसम आ गया है, तो राहुल बाबा वापस आ जाएंगे। उनकी आंखों में तो इटेलियन चश्मा चढ़ा है।
जौनपुर में आयोजित क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मलेन में भाजपा के
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता।
नगर के टीडी कालेज के मैदान में आयोजित क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने जहाँ कांग्रेस को निशाने पर रखा वहीं यूपी की बदहाली के लिए सपा-बसपा को जिम्मेदार बताया और कहा कि ये दोनों सरकारे यूपी को लूटा है। गरीबों, किसानों और बेरोजगारों के लिए कोई कार्य नहीं किया। जिसका दुष्परिणाम है कि आज पूर्वांचल का युवा महाराष्ट्र, गुजरात, कोलकाता जैसे महानगरों में नौकरी कर रहा है। हम ऐसी सरकार बनाना चाहते हैं जो पूर्वांचल में ही युवाओं को रोजगार दे। उपस्थित जनसैलाब को देखकर अमित शाह ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि 2017 विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी।

No comments:

Post a Comment