Pages

Wednesday 20 July 2016

किसान दिवस पर कार्यों की विभागवार की गयी समीक्षा

जौनपुर (सं.) 20 जुलाई। अशोक उपाध्याय उपनिदेशक कृषि ने बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में किसान दिवस में विभागवार खाद्य, बीज, सिंचाई, विद्युत अधिकारियों से कृषि सम्बन्धित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। साथ ही शासन के निर्देशानुसार हर हालत में समय से विभागीय सुविधाएं किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जौनपुर के कलेक्टेªट सभागार में आयोजित किसान दिवस में
उपस्थित जिलास्तरीय सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण।
छाया-तेजस टूडे
इस मौके पर चन्द्रशेखर सिंह आजाद अधिशासी अभियंता नलकूप ने बताया कि 10 यांत्रिक व 9 विद्युत दोष से नलकूप बन्द है जिसे 3 दिन के अंदर चालू करा दिया जायेगा। इसी क्रम में बीबी सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 14 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
गणेश गुप्ता एआर कोआपरेटिव ने बताया कि सभी सहाकारी समितियों पर उर्वरक उपलब्ध है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि गलाघोटू के 718000 के सापेक्ष 24730, खुरपका व मुंहपका में 889900 को टीकाकरण कराया गया है। गन्ना किसानों का बकाया 47 लाख रूपये भुगतान कर दिया जायेगा। जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि खाद-बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
इस अवसर पर सहायक अभियंता लघु सिंचाई उमाकान्त त्रिपाठी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओमकार सिंह, द्वितीय सुग्रीव प्रसाद वर्मा, नाबार्ड प्रबन्धक आशीष तिवारी, कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेश कन्नौजिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment