Pages

Monday 18 July 2016

प्रदेश की सुदृढ़ गन्ना समितियों को पूर्णतः करायें कम्प्यूटरीकृतः गन्ना आयुक्त


जौनपुर। जिला गन्ना अधिकारी हूडा सिद्दिकी ने बताया कि प्रदेश के आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विपिन द्विवेदी ने गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक आहूत करते हुये आर्थिक रूप से सुदृढ़ गन्ना समितियों को कम्प्यूटरीकृत किये जाने हेतु निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सहकारी गन्ना विकास समितियों के कार्य एवं गन्ना समिति से कृषकों की अपेक्षाओं में निरन्तर वृद्धि होने के दृष्टिगत वर्तमान में यह आवश्यक है कि प्रदेश की गन्ना समितियों में एक ऐसी व्यवस्था विकसित की जाय जिससे कम समय में पारदर्शिता के साथ परिशुद्ध परिणाम प्राप्त हो सके जिसके लिये गन्ना समितियों को कम्प्यूटरीकृत करते हुये उसे एकीकृत कम्प्यूटर प्रणाली से जोड़ा जाय। उन्होंने बताया कि समस्त क्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्तों को अपने परिक्षेत्र से सम्बन्धित किसी एक योग्य सचिव, उसके साथ एक योग्य लेखाकार एवं सम्बन्धित साफ्टवेयर डेवलपर संस्था को 25 जुलाई को प्रस्तुतीकरण कराये जाने हेतु उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रत्येक परिक्षेत्र में कम से कम 2 गन्ना समितियों में तैयार किया गया आदर्श साफ्टवेयर स्थापित करते हुये प्रयोग के तौर पर उपयोग में लाया जायेगा तथा सफलता प्राप्त होने पर सभी सुदृढ़ गन्ना समितियों को पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment