Pages

Tuesday 12 July 2016

निबंध प्रतियोगिता आयोजित

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी के बैनर तले निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके माध्यम से छात्रों को जागरुक किया गया। प्रतियोगिता का विषय जनसंख्याः समस्या व समाधान रहा जिसमें नगर के सेंट
जौनपुर के षाहगंज में आयोजित निबंध प्रतियोगिता
के अव्वल बच्चों के साथ मौजूद फादर एंथनी रोड्रिग्स
सहित अन्य। छाया—तेजस टूडे
थॉमस इण्टर कालेज, सर सैय्यद अहमद इण्टर कालेज एवं पब्लिक इण्टर कालेज के 150 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर अध्यक्ष जेसी रवीन्द्र दूबे ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट की समस्या से पूरा विश्व जूझ रहा है और हमारा देश इसका सबसे बड़ा शिकार है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने का सबसे कारगर उपाय जागरुकता है। अन्त में कार्यक्रम संयोजक जेसी रंजीत साहू, जेसी दुर्गा शंकर, जेसी सुरेन्द्र चौरसिया, जेसी ज्ञानेन्द्र यादव, जेसी विकास साहू एवं जेसी मनीष ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों फादर एंथनी रोड्रिग्स, शाहिद नईम, गंगा प्रसाद मिश्रा समेत पूरे स्टाफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष जेसी दीपक जायसवाल, जेसी दिवाकर मिश्रा, जेसी आशीष जायसवाल, जेसी एजाज जाफरी, जेसी आलोक गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment