Pages

Monday 4 July 2016

ग्राम समितियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेगी योगः अचल हरिमूर्ति

जौनपुर (सं.) 4 जुलाई। पूरी दुनिया में साधना पद्धति के साथ उच्च कोटि की चिकित्सा पद्धति के रूप में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुकी भारत की प्राचीनतम विद्या योग को एक महाअभियान का स्वरूप देकर ग्राम समितियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाकर लोगों को साध्य व असाध्य बीमारियों से बचाते हुये स्वस्थ समाज के साथ सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जायेगा।
जौनपुर के आर्य समाज मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद
पतंजलि योग परिवार की पांचों संगठनों के योग शिक्षक बंधु।
छाया-तेजस टूडे
उक्त बातें नगर के चहारसू चौराहे के पास स्थित आर्य समाज मन्दिर में पतंजलि योग परिवार की पांचों संगठनों के योग शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये प्रान्तीय प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने कही। इस मौके पर ग्राम समिति से लेकर जिला स्तर तक की कार्यप्रणाली की जानकारी को देते हुये रोगानुसार आसनों, व्यायामों व प्राणायामों का अभ्यास कराकर जन-जन के स्वास्थ्य के लिये उपयोगिता को बताया गया।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण यादव, लाल बहादुर योगी, विजय दत्त, कृष्ण मुरारी आर्य, डा. हेमंत, डा. धुवराज योगी, सुरेश, सिकन्दर, रामकुमार, प्रभाकर मिश्रा, रणजीत आर्य, संतोष, जगदीश, महेन्द्र, सुरेन्द्र, जयसिंह, सुनील, संजय श्रीवास्तव, ममता भट्ट, अंजुम श्रीवास्तव, अनीता सहित अन्य मौजूद रहे।

5 comments:

  1. ॐ वन्दे मातरम !! जिन लोगों ने भाग लिया उन्हें बधाइयाँ !

    ReplyDelete
  2. ॐ वन्दे मातरम !! जिन लोगों ने भाग लिया उन्हें बधाइयाँ !

    ReplyDelete
  3. ॐ हम भी उस बैठक में थे और हम योग ऋषि जी के पाँचों संगठनों के जिला संरक्षक एवं सोशल मीडिया के राज्य प्रभारी हैं और हमारी फोटो भी उसमे दिख रही ! उस कार्यक्रम के प्रथम वक्ता भी हम थे लेकिन न्यूज़ में हमारा नाम ही गायब ! आखिर मामला क्या है ? जानने की इच्छा है ! -- ९९१९८८३५३३

    ReplyDelete
  4. ॐ हम भी उस बैठक में थे और हम योग ऋषि जी के पाँचों संगठनों के जिला संरक्षक एवं सोशल मीडिया के राज्य प्रभारी हैं और हमारी फोटो भी उसमे दिख रही ! उस कार्यक्रम के प्रथम वक्ता भी हम थे लेकिन न्यूज़ में हमारा नाम ही गायब ! आखिर मामला क्या है ? जानने की इच्छा है ! -- ९९१९८८३५३३

    ReplyDelete
    Replies
    1. जिन्होंने विज्ञप्ति दी है उनकी गलती हो सकती है।

      Delete