Pages

Saturday 23 July 2016

‘बेटी के सम्मान में-भाजपा मैदान में’

भाजपाइयों ने दिखायी ताकत, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर (सं.) 23 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी हाईकमान के आह्वान पर ‘बेटी के सम्मान मंे, भाजपा मैदान में’ के तहत शनिवार को कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुये अपनी ताकत व एकता का परिचय दिया। नगर भ्रमण करते हुये कलेक्टेªट पहुंचे भाजपाइयों ने धरना-प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को अपनी मांगों का पत्रक प्रेषित किया। इसके पहले ओलन्दगंज स्थित जिला
कार्यालय पर सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुये जहां से एक विशाल जुलूस की शक्ल में नगर भ्रमण करते हुये सभी लोग कलेक्टेªट पहुंचे। यहां जुलूस सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा नेता दयाशंकर की बेटी, पत्नी व मां दोषी नहीं हैं। बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे लोगों को कोई हक नहीं है कि किसी भी बेटी के खिलाफ गलत नारे लगाये। भाजपा ने दयाशंकर के खिलाफ कार्यवाही करके नारी सम्मान का परिचय दिया। यदि मायावती में हिम्मत हो तो वे नसीमुद्दीन को बसपा से निष्कासित करें। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सांसद डा. केपी सिंह, पूर्व विधायक बांके लाल सोनकर, रघुराज सिंह, विधायक सीमा द्विवेदी, अशोक श्रीवास्तव, इं. कृष्ण कुमार जायसवाल ‘मुन्नू’, विनय सिंह, सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। सभा की अध्यक्षता
जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय व संचालन गिरीश यादव ने किया। इस अवसर पर शाहगंज नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, श्रीमती किरन श्रीवास्तव, युवा नेता पंकज जायसवाल, टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, भइया राम पटेल, प्रमोद यादव, रामसिंह मौर्या, पुष्पराज सिंह, राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट, पूनम विश्वकर्मा, पीयूष गुप्ता, राजवीर दुर्गवंशी, आशीष गुप्ता, डा. अजय सिंह, संतोष जायसवाल, नीरज सिंह, विकास शर्मा, शहंशाह हुसैन, मनोज चौधरी, देवेन्द्र मणि यादव, नन्द लाल यादव, अच्छे लाल मौर्य, सुनील सोनी, बसंत प्रजापति, आलोक सेठ के अलावा सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment