Pages

Monday 11 July 2016

डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी के शिक्षक उत्पीड़न का मामला पकड़ा तूल

शिक्षकों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, डीआईओएस करेंगे जांच
जौनपुर। नगर के डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी विद्यालय के शिक्षकों के उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ रहा है जिसको लेकर सोमवार को पीड़ित शिक्षकों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्टेªट को पत्रक सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यालय प्रशासन की तानाशाही एवं वहां व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत किया। साथ ही प्रबन्धक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। इस पर सिटी मजिस्टेªट ने
जौनपुर के कलेक्टेªट में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने जाते
प्रबन्धक से पीड़ित शिक्षक। छाया—तेजस टूडे
पीड़ित शिक्षकों को कुछ दिन का मोहलत लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही इस प्रकरण की जांच के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक को भी नामित कर दिया। पीड़ित शिक्षक अनिल शुक्ल, कीर्ति सिंह, संजय मिश्र सहित अन्य का आरोप है कि वह पिछले 12 वर्षों से उक्त विद्यालय में कार्यरत हैं। उनके अच्छे कार्य के लिये भारत सरकार द्वारा वे पुरस्कृत भी किये गये हैं। विद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार से शोषण करते हुये उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। शिक्षकों के अनुसार आज जिला प्रशासन की शिकायत करने वाला पत्रक क्षेत्रीय कार्यालय सीबीएसई इलाहाबाद, चेयरमैन केन्द्रीय शिक्षा परिषद नई दिल्ली, मानवाधिकार आयोग लखनऊ, राष्ट्रीय मानवाधिकार नई दिल्ली, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश को भी प्रेषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment