Pages

Wednesday 13 July 2016

माध्यमिक शिक्षकों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के नेतत्व में अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन बहाली सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके पहले मोटरसाइकिल जुलूस
पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर जौनपुर नगर में प्रदर्शन
करते माध्यमिक शिक्षकगण। छाया— तेजस टूडे
निकाली गयी जो नगर भ्रमण करते हुये कलेक्टेªट पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। जुलूस व व धरनास्थल पर मौजूद शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी किया। अन्त में जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा गया। धरनासभा को जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, जिला मंत्री शैलेन्द्र सरोज, जिला संयोजक राजेश कुमार, संरक्षक डा. सुनील कान्त तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकेशर सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुये सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। इस अवसर पर छोटे लाल यादव, अजीत चौरसिया, भैया लाल सरोज, विनय गुप्त, नरेन्द्र प्रताप, बांके लाल प्रजापति, डा. ओम प्रकाश मौर्य, केशव कान्त दूबे, सुनील यादव, नीरज कुमार, यादवेन्द्र यादव, नन्हे लाल सरोज, नागेन्द्र प्रसाद, परविन्द यादव, सूर्यभान कन्नौजिया, राय साहब, हीरा लाल, अजय गौतम, राममूरत यादव, रमाशंकर यादव, राम सेवक यादव, सुरेन्द्र कुमार, अभय कुमार, राजेश यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे। धरनासभा का संचालन संगठन मंत्री चन्द्रशेखर यादव ने किया।

No comments:

Post a Comment