Pages

Friday 8 July 2016

13 को विरोध जुलूस निकालकर शिक्षक पीएम को भेजेंगे पत्रक

जौनपुर (सं.) 8 जुलाई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को बीआरपी इण्टर कालेज में बैठक हुई जहां शिक्षकों/कर्मचारियों के भविष्य एवं वर्तमान से जुड़ी दो महत्वपूर्ण समस्याएं जिसमें उनके बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर और केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पर विस्तार से विचार-विमर्श कर आक्रोश व्यक्त करते हुये अग्रिम रणनीति बनायी गयी।
इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि केन्द्र में जब भाजपा की सरकार आयी है, तब शिक्षकों/कर्मचारियों के भविष्य एवं वर्तमान के साथ खिलवाड़ करते हुये उसका बंटाधार किया गया है। अन्त में बताया गया कि पुरानी पेंशन बहाली और सातवें वेतन आयोग की स्वीकृत रिपोर्ट को लेकर 13 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से लेकर कलेक्टेªट तक शिक्षकों का एक विरोध जुलूस निकलेगा जो जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा।
इस अवसर पर हरिवंश, नागेन्द्र यादव, अनिल यादव, बृजभूषण, राम सूरत वर्मा, चन्द्रशेखर, राजकेशर, अजीत चौरसिया के अलावा तमाम शिक्षक बंधु मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment