Pages

Friday 20 May 2016

डीएम ने की आनलाइन प्राप्त शिकायतों की समीक्षा

जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में मुख्यमंत्री कार्यालय से आनलाइन प्राप्त 220 संदर्भों की विभागवार समीक्षा बैठक हुई जहां मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के 62 शिकायतें लम्बित व आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के 22 लम्बित शिकायतों के निस्तारण हेतु 3 दिन में गुणवत्तापरक निस्तारण करके आख्या बेवसाइट पर अपलोड करने का निर्देश जारी हुआ। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भविष्य में समयावधि के पश्चात एक भी संदर्भ निस्तारण हेतु लम्बित न रहने पाये। राकेश गुप्ता पूर्व उपजिलाधिकारी शाहगंज के 17 लम्बित प्रकरणों पर सरकारी कार्य के प्रति रूचि न लेने, शासन के महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता बरतने के फलस्वरूप प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी। इसी प्रकार परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा 7 लम्बित शिकायतों पर सरकारी कार्य के प्रति रूचि न लेने, शासन के महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता बरतने के फलस्वरूप चेतावनी के साथ मई माह का वेतन आहरण अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। इसी क्रम में सहायक अभियंता लघु सिंचाई, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग, सहायक निदेशक मत्स्य विकास अभिकरण, परियोजना अधिकारी वैकल्पिक ऊर्जा के एक-एक लम्बित प्रकरणों के निस्तारण न करने, शासन के महत्वपूर्ण कार्य के प्रति रूचि न लिये जाने, सरकारी कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के फलस्वरूप मई माह का वेतन आहरण अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा एक लम्बित शिकायत का निस्तारण न करने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण निर्देशित किया गया कि 3 दिन में निस्तारण करें, अन्यथा वेतन रोक दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने आनलाइन के 100 व जनता दर्शन के 123 प्रार्थना पत्रों की भी विभागवार समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को 3 दिन में निस्तारण कर बेवसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब करने वाले अधिकारियों की समीक्षा 25 मई को सायं 7 बजे कलेक्टेªट सभागार में की जायेगी। इस अवसर पर सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, सीएमओ डा. आरके पोरवार, एडीएमद्वय रजनीश चन्द, रामसिंह, अपर आरक्षी अधीक्षकद्वय रामजी सिंह यादव, अरूण श्रीवास्तव, पीडी तेज प्रताप मिश्र, नगर मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी, सभी उपजिलाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment