Pages

Sunday 29 May 2016

जिला जेल के बंदियों में बांटा फल व साहित्य

जौनपुर (सं.) 29 मई। जिला कारागार के बंदियों के विचार व हृदय में परिवर्तन के उद्देश्य से सामाजिक व आध्यात्मिक संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह की जनपद शाखा के बैनर तले जिला जेल में अघोर साहित्य के अलावा फल, हाथ का पंखा, बिस्कुट, मिष्ठान आदि का वितरण किया गया।
जौनपुर के जिला कारागार मंे बंदियों के साथ कार्यक्रम करते
श्री सर्वेश्वरी समूह के पदाधिकारीगण। छाया-तेजस टूडे
कार्यक्रम का शुभारम्भ अधोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान राम तथा गुरूपद बाबा संभव राम की आरती, पूजन, अर्चन व जयघोष से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू व विशिष्ट अतिथि अघोर शोध संस्थान के निदेशक डा. अशोक सिंह रहे।

इस दौरान अतिथियों सहित अन्य वक्ताओं ने बंदियों से महाप्रभु के विचारों से प्रेरणा लेने की सीख देते हुये उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। अध्यक्षता कारागार अधीक्षक एसके मात्रेय व संचालन शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने किया। अन्त में व्यवस्थापक ओपी सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर डा. अरविन्द सिंह, तेज बहादुर सिंह, समरजीत सिंह, राणा प्रताप सिंह, प्रेम नारायण सिंह, विकास सिंह, अजीत रावत, अश्वनी सिंह, लालता प्रसाद यादव मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment