Pages

Saturday 28 May 2016

उद्योग व्यापार मण्डल ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

जौनपुर (सं.) 28 मई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर द्वारा जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अगुवाई में शहीद व्यापारी नेता हरीश चन्द्र अग्रवाल की स्मृति में व्यापारी सम्मान दिवस का आयोजन सब्जी बाजार स्थित जायसवाल धर्मशाला में किया गया जिसमें जनपद जौनपुर के 10 प्रतिष्ठित व सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यापारियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाकांत त्रिपाठी नगर मजिस्टेªट ने कहा कि व्यापार मण्डल ने इस तरह के आयोजन करके
व्यापारी समाज को प्रोत्साहित करने का काम किया है। वैसे तो व्यापारी हमेशा से देश हित में अपनी कुर्बानी देता रहा है। हमारा देश जब दुश्वारियां झेल रहा था तब भी व्यापारियों के अग्रज भामाशाह जैसे व्यापारियों ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था। जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल प्रत्येक वर्ष व्यापारी सम्मान दिवस का आयोजन करता रहा है। हम आम व्यापारी की भावनाओं के साथ है। व्यापारी हमेशा देश को मजबूती प्रदान करने का काम किया। हम व्यापार मण्डल के लोग अपने सामाजिक सरोकार को जानते हैं, उसी दिशा में बढ़ते हुये हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे। उसी का उदाहरण व्यापारी सम्मान दिवस 2016 है। इसी क्रम में युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह व नगर प्रभारी संजय केडिया ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह के कार्यक्रम व्यापारियों के हौंसले को बढ़ाने का काम करता है। ऐसे कार्यक्रम कर हम व्यापारियों को मानसिक रूप से मजबूत करने का कार्य करेंगे। जिला उपाध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू व अध्यक्ष आलोक सेठ व जिला युवा महामंत्री प्रदीप सिंह ने आये हुये सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। सम्मानित होने वाले व्यापारियों में दिवाकर सिंह प्रदेश अध्यक्ष केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, लालजी निषाद प्रशिक्षक तलवारबाजी, दीपक चिटकारिया, चौधरी हरिशंकर मोदनवाल, अनिल जायसवाल, गुलजार अंसारी, रविशंकर मोदनवाल, सुरेश चन्द्र गुप्ता, सरताज अहमद रहे। इस कार्यक्रम में सुनील गुप्ता, अमरनाथ मोदनवाल, शिव कुमार साहू, हेम सिंह, विजय केडिया, अमर बहादुर सेठ, नीतिन सेठ, कृष्ण गोपाल जायसवाल, परवेज आलम, अमित मोदनवाल, मजहर आसिफ, गुलजारी लाल साहू, राजू जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव, जावेद सिद्दीकी, दानिश सिद्दीकी, पवन जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, इं. विजय गुप्ता, धर्मेन्द्र रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment