Pages

Saturday 21 May 2016

गुणवत्ता व उपयोगिता की जांच हुई जांच

कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का एसेसमेन्ट हुआ सम्पन्न
जौनपुर। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में शासन द्वारा चयनित प्रशिक्षणदात्री संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा 1080 प्रशिक्षार्थियों का चयन जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के सहयोग से शासन से प्राप्त दिशा निर्देश हुआ। प्रशिक्षार्थियों की उपलब्धता के आधार पर उनकी सुगमता हेतु 8 विभिन्न स्थानों यथा एरा कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट वाजिदपुर वन विहार रोड, साइबर
कौशल विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित परीक्षा देतीं छात्राएं।
इंस्टीट्यूट मियांपुर, उमा इलेक्ट्रानिक जेसीज चौहारा, यूनिक्स इंस्टीट्यूट खासनपुर, साइबर इंस्टीट्यूट सुतहट्टी, आईसीएम इंस्टीट्यूट शिया कालेज, पूर्वांचल कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट सुखीपुर, यूवीएस कुरचनपुर व यूवीएस प्रेमराजपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम बेसिक इलेक्ट्रीशियन, हैण्ड इम्ब्रायडरी व इम्फार्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलाजी ट्रेड में 4 से 5 माह का एसडीआई व एनसीवीटी सेलेबस के अनुसार संचालित किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुये एमपी सिंह परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि प्रतिदिन योजना के जनपदीय समन्वयक डूडा के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता व उपयोगिता की जांच की गयी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों की आगमन व प्रस्थान की उपस्थिति आनलाइन बायोमेट्रिक मशीन की सहायता से दर्ज की गयी। जिन प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति अन्ततः 85 प्रतिशत पायी गयी, उनका नाम राज्य नगरीय विकास अभिकरण सूडा लखनऊ व रिजनल डायरेक्टर आफ अप्रेंन्टिशशिप टेªनिंग (आरडीएटी) भारत सरकार को एसेसमेन्ट परीक्षा हेतु बैच वाइस प्रेषित किया गया। आरडीएटी भारत सरकार द्वारा चयनित की गयी प्रतिष्ठित एसेसिंग बाडी को प्रशिक्षार्थियों के बैच एसेसमेन्ट हेतु आवंटित किये गये। उन्होंने बताया कि विभिन्न एसेसिंग बाडी यथा एसोचेम (नई दिल्ली) एलगाल (नोएडा) एसआरई सोसाइटी (भोपाल) व एक्यूएमसीएस चण्डीगढ़ के परीक्षकों द्वारा निर्धारित तिथि पर प्रशिक्षार्थियों का एसेसमेंट डूडा अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया। इसी कड़ी में अन्तिम एसेसमेंट एक्यूएमसीएस चण्डीगढ़ द्वारा 60 प्रशिक्षार्थियों का एमपी सिंह परियोजना अधिकारी डूडा की देख-रेख में कराया गया जिसमें प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही। समस्त सफल प्रशिक्षार्थियों को एनसीवीटी भारत सरकार का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। एसेसमेन्ट के पश्चात प्रमाण पत्र प्राप्त 50 प्रतिशत लाभार्थियों को प्रशिक्षणदात्री संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा रोजगार प्रदान कराया जायेगा। समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा तत्सम्बन्धी समस्त औपचारिकताएं पूर्णतया निःशुल्क रहीं।



No comments:

Post a Comment