Pages

Saturday 21 May 2016

ईमानदारी व निर्भीकता का परिचय दें पत्रकार

साप्ताहिक समाचार पत्र का मना 8वां वर्षगांठ
पांच विशिष्ट जनों को किया गया सम्मानित
जौनपुर। जौनपुर से प्रकाशित एक हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र के 8वें वर्षगांठ पर शनिवार को कलेक्ट्रेट में स्थित पत्रकार भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां 5 विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया। साथ ही समाचार पत्र का लोकार्पण हुआ जिसके बाद वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता में मानवता का समावेश होना चाहिये। सभी धर्मों का मूल है इन्सानियत। धर्म व मजहब से पत्रकारों को ऊपर उठने की जरूरत है। इस दौरान सुझाव दिया गया कि पत्रकारिता के प्रति मर्यादा को कायम रखने की जरूरत है। पत्रकारों को ईमानदारी व निर्भीकता का परिचय देना चाहिये जबकि ईमानदारी से पत्रकारिता करना कठिन है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कामेश्वर नाथ श्रीवास्तव, चन्द्रेश मिश्र, कैलाशनाथ, ओम प्रकाश सिंह, दिनेश टण्डन को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह भंेट किया गया। उपस्थित न रहने पर समाजसेवी/कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव को उनके घर जाकर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम परिजन को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन व विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश सिंह, डा. पीसी विश्वकर्मा, त्रिभुवन नाथ दूबे व कैलाशनाथ रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेश मिश्र व संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। आगन्तुकों का स्वागत सम्पादक यादवेन्द्र दत्त दुबे ने किया। इसके पहले अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे, जय प्रकाश मिश्र, डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, विजय प्रकाश मिश्र, केके तिवारी, मुन्नी लाल, शम्भू सिंह, रविन्द्र श्रीवास्तव, महेन्द्र गुप्ता, राज बहादुर यादव, रामजी जायसवाल, संजय शुक्ला, विजय तिवारी, बृजभूषण शुक्ला, धु्रव जायसवाल, सुनील गुप्ता, कैलाशनाथ मिश्र, अखिलेश पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र दूबे एडवोकेट, सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment