Pages

Tuesday 31 May 2016

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कई बिन्दुओं पर की गहनता से चर्चा

जौनपुर (सं.) 31 मई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल की अध्यक्षता में कचहरी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई जहां निम्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
इस मौके पर श्री शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति, फण्ड लोन व चयन वेतनमान पत्रावलियों का निस्तारण बीएसए द्वारा आश्वासन एवं लिखित पत्र के बावजूद न होना गम्भीर समस्या है। इसका अविलम्ब निस्तारण कराया जायेगा। संगठन के सभी पदाधिकारी अपने विद्यालय को अभिनव विद्यालय की तरह डेस्क-बेंच से सुसज्जित करने का कार्य सामाजिक एवं व्यक्तिगत सहयोग से करेंगे। बच्चों के न आने से विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना पूरी तरह फ्लाप है। ग्रीष्मावकाश में शिक्षक एवं रसोइया आदेश के अनुपालन में सिर्फ हलकान हो रहे हैं।
राजधानी, गोण्डा सहित अन्य जनपदों की तरह मध्यान्ह भोजन खाने जहां बच्चे नहीं आ रहे हैं, वहां बंद किया जाय। अन्त में उन्होंने कहा कि उपरोक्त निर्णय से सक्षम अधिकारियों को अवगत कराते हुये इसका निस्तारण कराया जायेगा। बैठक का संचालन रविचन्द यादव ने किया।
इस अवसर पर लाल साहब यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राम दुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, संजीव सिंह, अनिल यादव, कमलेश सिंह, प्रमोद दूबे, उमेश मिश्र, मनोज यादव, शैलेन्द्र पाल, अरविन्द यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment