Pages

Tuesday 24 May 2016

युवा कृषि वैज्ञानिक यंग साइंटिस्ट सम्मान से सम्मानित

जौनपुर (सं.) 24 मई। सरपतहां क्षेत्र के नरवारी गांव निवासी डा.यादवेन्द्र शुक्ल को यंग साइंटिस्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान वारंगल (तेलंगाना) में काकतीय विश्वविद्यालय में आयोजित एग्रीकल्चर और रूरल इनोवेशन फार सस्टेनेबल इंपावरमेंट विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया। 
तेलंगाना में आयोजित समारोह में यंग साइंटिस्ट सम्मान से
सम्मानित जौनपुर के डा. यादवेन्द्र शुक्ल । छाया-तेजस टूडे
इस अवसर पर तेलंगाना विधानसभा स्पीकर मधुसूदन वारंगल, भारतीय चावल अनुसंधान के निदेशक डा. रविन्द्र बाबू, भारतीय चावल अनुसंधान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. विजेन्द्र परमार, विधायक डी. विनय भास्कर सहित विभिन्न प्रदेशों से आये लोग उपस्थित रहे।
साइंस एण्ड टेक्नोलाजी सोसायटी फार इंटीग्रेटेड रूरल इंपावरमेंट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों, शोध अनुसंधान केन्द्रों एवं प्राइवेट सीड कम्पनियों से लगभग 800 कृषि वैज्ञानिकों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 
मालूम हो कि डा.शुक्ल जेनेटिक्स एवं प्लाण्ट ब्रीडिंग विषय में नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फैजाबाद से पीएचडी करने के उपरांत राशि सीड कम्पनी हैदराबाद में राइस ब्रीडर के पद पर कार्यरत हैं। जनपद के इस होनहार युवा कृषि वैज्ञानिक को इतना बड़ा सम्मान मिलने से परिवार सहित शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त हो गया।

No comments:

Post a Comment