Pages

Friday 27 May 2016

जीवन के हर चरण में अलग होता है मनुष्य का व्यवहार

जौनपुर (सं.) 27 मई। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों हेतु 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन डा. भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा की एसोसिएट प्रोफेसर डा. पूनम तिवारी ने किशोरावस्था पर व्याख्यान दिया।
पूविवि में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित
करतीं डा. पूनम तिवारी। छाया-तेजस टूडे

उन्होंने कहा कि जीवन के अलग चरणों में मनुष्य का व्यवहार अलग-अलग होता है। इसके साथ ही उन्होंने किशोरावस्था के बारे  में विस्तार से बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. एम. हसीन खान ने कहा कि कार्यक्रम अधिकारी अपनी स्थानीय समस्याओं को दूर करने के लिये भी प्रयास करें। ऐसी समस्याओं को चिन्हित करे जिन्हें राष्ट्रीय सेवायोजना के माध्यम से दूर किया जा सके।
इसी क्रम में डा. एसपी सिंह, डा. सीएम जैन, डा. राजीव जैन सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डा. वेद प्रकाश चौबे ने किया।
इस अवसर पर डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. विजय तिवारी, डा. बिंदु सिंह, डा. पूनम सिन्हा, डा. ज्ञानराज यादव के अलावा तमाम प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment