Pages

Wednesday 25 May 2016

कैडेटों में होना चाहिये समर्पण का भाव

पूविवि में कार्यक्रम अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू
जौनपुर (सं.) 25 मई। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में बुधवार को युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों हेतु 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा
पूविवि में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में स्मृति चिन्ह भेंट
करते कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल। छाया-तेजस टूडे
योजना को आगे बढ़ाने में प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को आगे आना होगा। पढ़ाई के दौरान एनएसएस जैसे संगठनों से जुड़कर विद्यार्थी का अलग तरीके से विकास होता है।
ईटीआई आगरा के ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर डा. सीएम जैन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना वास्तव में भारत ही नहीं, बल्कि विश्व में शिक्षित युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है जिसका राष्ट्रीय चरित्र निर्माण में विशेष योगदान है। कार्यक्रम समन्वयक डा. हसीन खान ने कहा कि पूविवि की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि इस प्रकार की ट्रेनिंग का आयोजन करने का मौका मिला। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय विक्रम सिंह एवं लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डा. एचसी पुरोहित ने किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक डा. राजीव जैन, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. केएस तोमर, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. मो. शमीम, डा. हूमा परवेज, डा. अनुज पटेल, डा. मधुलिका सिंह, डा. अजय विक्रम, डा. निजामुद्दीन, डा. वेद प्रकाश चौबे, डा. अवधेश मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment