Pages

Tuesday 31 May 2016

विभिन्न संगठनों ने सामूहिक रूप से मनायी पत्रकारिता दिवस

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों सहित कई हुये सम्मानित
जौनपुर (सं.) 31 मई। सम्पादक मण्डल, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन व जिला मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया गया।
जौनपुर के पत्रकार भवन में पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी
में मंचासीन अतिथिगण। छाया-तेजस टूडे
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कामेश्वर नाथ ने किया जहां मुख्य अतिथि मेजर टीएल मिश्र, विशिष्ट अतिथि डा. पीसी विश्वकर्मा व डा. आरएन त्रिपाठी रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पंकार संगठनों का सामूहिक रूप से हिन्दी दिवस मनाना सराहनीय कार्य है। समस्या व संघर्ष का नाम पत्रकारिता है। हिन्दी पत्रकारिता व प्रिण्ट मीडिया का प्रभाव कभी कम नहीं होगा। वक्ताओं ने नसीहत दी कि पत्रकारों को संयम व ईमानदारी दिखाना चाहिये। सच्चाई को हर हालात में जनता के सामने लाने में कोताही नहीं करनी चाहिये।
इस दौरान टीएन मिश्रा, कामेश्वर नाथ, डा. आरएन त्रिपाठी, दीवानी बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह, पत्रकार शशिराज सिन्हा को सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, उपजा के जिलाध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश सिंहव मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सम्शी अजीज ने अंगवस्त्र्म, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर यादवेन्द्र दत्त दूबे मनोज, महेन्द्र, राजेन्द्र सोनी, विकास सोनी, राजेश श्रीवास्तव, आद्या प्रसाद, नखड़ू विश्वकर्मा, जोगेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र यादव, मंगला प्रसाद तिवारी, सुशील स्वामी, जावेद रिजवी, राकेशकान्त पाण्डेय, छोटे राजपूत, दीपक गुप्ता, विद्याधर राय विद्यार्थी, वीरेन्द्र मिश्र, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव, रऊफ खां, यशवन्त गुप्ता, मेंहदी हसन, अरविन्द पटेल, रमेश यादव, संजीव चौरसिया, जुबेर अहमद, विरेन्द्र गुप्ता, चन्दमोहन, अनिल दूबे, पंकज वर्मा, संजय शुक्ला, अब्बास, सुभाष पाण्डेय सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार मौजूद रहे। संचालन डा. प्रमोद वाचस्पति ने किया।



No comments:

Post a Comment