Pages

Thursday 26 May 2016

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीआईओएस से मिला संघ

जौनपुर (सं.) 26 मई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के जिला इकाई का प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में गुरूवार को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं वित्त व लेखाधिकारी से मिलकर अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों के लिये 22 मई को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) द्वारा नयी अंशदायी पेंशन योजना के तहत निर्गत शासनादेश के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त किया।
इस संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि मई का वेतन सम्बन्धित शिक्षक कर्मचारियों को नयी पेंशन योजना के तहत 10 प्रतिशत कटौती टेªजरी से होकर ही मिलेगा, इसलिये शीघ्र ही पेंशन सम्बन्धी फार्म कार्यालय को उपलब्ध करा दें।
प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के अलावा शैलेन्द्र सरोज, डा. चन्द्रसेन, चन्द्रशेखर यादव, डा. सुनील कान्त तिवारी, राजेशर यादव के अलावा अन्य शिक्षक शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment