Pages

Saturday 28 May 2016

सभासद के ससुर व देवर ने काटा बवाल तो ...

ईओ व अध्यक्ष के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत, बवालियों ने मांगी माफी
केराकत, जौनपुर (सं.) 28 मई। स्थानीय नगर पंचायत के ट्यूबवेल रूम में महिला सभासद के ससुर व देवर द्वारा जबर्दस्ती तालाबंदी करने के विरोध स्वरूप अन्य सभासद भड़क गये। सभासदों द्वारा नगर पंचायत बोर्ड की प्रस्तावित बैठक का भी विरोध किया गया।
मालूम हो कि शनिवार को स्थानीय नगर पंचायत अन्तर्गत शेखजादा द्वितीय की महिला सभासद के ससुर और देवर द्वारा नार्मल स्कूल स्थित जलकल ट्यूबवेल रूम में तालाबंदी कर दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में घुसकर अध्यक्ष एवं सभासदों सहित पंचायत कर्मियों के प्रति असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया। इस पर सभासदों ने कड़ा विरोध जताया। साथ ही इसकी सूचना अधिशासी अधिकारी को देते हुये उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया।
लोगों के अनुसार सभासदों ने इसके विरोध मंे नगर पंचायत के बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया जिससे बैठक नहीं हो सकी। सूचना पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी धर्मराज के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। इसके बाद बवाल करने वाले लोगों द्वारा खेद व्यक्त करने के साथ ही माफी मांगा गया जिस पर मामला शांत हो गया। इस घटना को लेकर पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी धर्मराज, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना साहू के अलावा सभासद मो. असलम खान, हरिनाथ निषाद, फिरोज खान, ऋषि निषाद, साहब लाल साहू सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment