Pages

Friday 20 May 2016

कैरियर के लिये अच्छी बातों के बारे में सोचना आवश्यक

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबन्ध अध्ययन संकाय के आईबीएम भवन में एक दिवसीय सहभागिता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती की वंदना से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्रविण मौर्य निदेशक डी. नेटवर्क कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट थे। एचआरडी विभाग के वरिष्ठ छात्र-छात्राओं को विदाई देने के उपरांत श्री मौर्य ने कहा कि जिन्दगी व मृत्यु एक प्राकृतिक अवस्था है जहां हमें इन बातों को छोड़कर उन बातों के बारे में सोचना चाहिये जो हमें हमारे कैरियर के लिये ठीक हो। कम्प्यूटर आज की जरूरत बन गयी है, इसलिये हमें इसमें भी पारंगत होना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन एरम शकील, शिवानी राय, दिव्यांश व हिजाब फात्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विचलेश कुमार को फैंसी डेªस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर गोविन्द मौर्या, इंशात तिवारी, अपेक्षा, विकास, तंजीम, सूरज, श्वेता, मानसी श्रीवास्तव, प्रियेन्द्र, दिव्या सेठी, आशीष सिंह, बबिता, अलका, अजय, मनोज के अलावा सैकड़ों सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment